देहरादून: गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 4 मासूमों की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत मकान में गुरुवार शाम गैस सिलेंडर फटने के कारण आग लगने से हड़कंप मच गया। 2 परिवारों के 4 मासूमों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर त्यूणी व मोरी फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर पहुंची।  उक्त मकान लकड़ी का बना होने के कारण गैस सिलेंडर फटने से दमकल के वाहनों के पहुंचने तक आग द्वारा वीभत्स रूप धारण कर लिया गया था। उक्त आग को मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों द्वारा अपने वाहनों की निर्धारित जल क्षमता के अनुसार आग को बुझाने का भरकस प्रयास करते हुए बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: 4 मई को काठगोदाम से शुरू होगी आदि कैलाश की यात्रा