बरेली : किन्नर ने युवक को अपने जाल में फंसाया, फिर की एक लाख रुपए की मांग
बरेली,अमृत विचार। किन्नर के घर मजदूरी करने गए एक युवक को उसने अपने जाल में फंसा लिया। जब युवक ने अपने घर जाने को कहा तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और एक लाख रुपए की मांग की। पीड़ित किसी तरह किन्नर के चंगुल से निकलकर अपने घर आया। उसके घर जाकर किन्नर ने हंगामा किया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
थाना किला के रहने वाले युवक ने बताया कि वह टाईल्स और पत्थर का काम करता है। उसने थाना इज्जनत नगर में एक किन्नर के घर टाइल्स लगाने का काम किया था। इस दौरान उसकी किन्नर से जान पहचान हो गई। किन्नर ने उसे अपने पास रोक लिया और उसे छोड़ने के नाम पर एक लाख रुपए की डिमांड की। किसी तरह वह उसके चंगुल से निकल कर भाग आया। किन्नर उसके घर पर उसे धमकाने पहुंच गया और उससे एक लाख रुपए की डिमांड की। आज पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस में जाकर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- बरेली : एसआई समेत तीन आरक्षी तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलंबित
