बरेली : बेहोशी की हालत में मिले इलेक्ट्रिशियन ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
बरेली, अमृत विचार। रुपए के लेनदेन को लेकर डिप्रेशन में चल रहा एक युवक मुरादाबाद में काम करने की बात कहकर घर से निकला। आज सुबह बेहोशी की हालत में पुलिस को नकटिया के पास पड़ा मिला। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
थाना कैंट के गांव चनेटा का रहने वाले 30 वर्षीय विमल के पिता वेद प्रकाश ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन से वह डिप्रेशन में चल रहा था। गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से उसने रुपए उधार लिए थे। वह लोग उसे रुपए न देने पर धमकी दे रहे थे। जिसके चलते गुरुवार को घर से मुरादाबाद काम करने की बात कहकर निकला था। आज सुबह नकटिया के पास कटकुला पुल के पास बेहोशी की हालत में पुलिस को विमल पड़ा हुआ मिला।
आनन-फानन में पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसके परिजनों को जब इसका पता चला तो कोहराम मच गया। उसकी मां शकुंतला का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाई एक बहन थे। वह इलेक्ट्रिशियन का काम करके अपना घर की गुजर-बसर करता था।
ये भी पढ़ें : बरेली: विदेशी नस्ल का कुत्ता लिफ्ट में जाएगा या नहीं... किंग्स कोर्ट अपार्टमेंट में छिड़ी रार, जानिए पूरा मामला
