अयोध्या: अशासकीय सहायता प्राप्त कालेजों में भी छुट्टी के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन
अमृत विचार, अयोध्या। शासन ने परिषदीय विद्यालयों की तर्ज पर अशासकीय सहायता प्राप्त कालेजों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए भी छुट्टी के लिए आनलाइन आवेदन व्यवस्था लागू कर दी है। इसे लेकर शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
इसका आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से पांच अप्रैल को जारी किया गया है। जिसके क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश कुमार ने जिले के सभी अशासकीय सहायता प्राप्त कालेजों के प्रधानाचार्य को निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेश के तहत कहा गया है कि कार्यरत अध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अवकाश व सेवा पुस्तिका आदि का कार्य अब मानव सम्पदा पोर्टल पर होगा। मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ही अवकाश स्वीकृत किए जायेगें। इसके लिए सभी तहसीलों के अशासकीय सहायता प्राप्त कालेजों के प्रधानाचार्यों से संबधित शिक्षकों और कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा गया है। तहसील वार तिथियां निर्धारित की गईं हैं।
रूदौली व बीकापुर तहसील क्षेत्र के अशासकीय सहायता प्राप्त कालेजों के लिए 12 अप्रैल और मिल्कीपुर, सदर व सोहावल के लिए 13 अप्रैल तक ब्यौरा तलब किया गया है। इसे एनआईसी द्वारा संचालित मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम अपलोड किया जायेगा। डीआईओएस वीरेश कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि तक व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में अशासकीय सहायता प्राप्त कालेजों की संख्या पचास है।
