छह साल के रिश्ते के बाद अलग हुए Taylor Swift और Joe Alwyn

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कोविड महामारी के दौरान दोनों ने एक साथ संगीत पर काम किया और ग्रैमी पुरस्कार भी जीते

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी पॉप संगीत की मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट और अभिनेता जो एल्विन छह साल के रिश्ते के बाद अलग हो गए हैं। दोनों के करीबी सूत्र ने एक पत्रिका को खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के बीच का अलगाव सौहार्दपूर्ण था और "यह नाटकीय नहीं था।" 

https://www.instagram.com/p/Cp8-L7jp2-C/

सूत्रों ने बताया कि स्विफ्ट की 'एराज' यात्रा के दौरान जो एल्विन साथ नहीं थे। उन्होंने बताया, "दोनों हाल फिलहाल में अलग हुए हैं और यही वजह है कि उसे (एल्विन को) किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखा गया।"

 गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से स्विफ्ट (33) और एल्विन (32) ने सगाई की अफवाहों को खारिज करते हुए अपने रिश्ते को निजी रखा था। स्विफ्ट और एल्विन के रिश्ते की शुरुआत 2016 में हुई थी, जिसके बाद कोविड महामारी के दौरान दोनों ने एक साथ संगीत पर काम किया और ग्रैमी पुरस्कार भी जीते। 

ये भी पढ़ें :  पवन सिंह और अनंजय रघुराज की 'जियो मेरी जान' की शूटिंग शुरू, कहा- यह फिल्म शानदार होगी

संबंधित समाचार