बरेली: निकाय चुनाव से पहले अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार...साथी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी थाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक घर से करीब एक दर्जन तमंचे बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया है।

निकाय चुनाव से पहले इतनी भारी मात्रा में अवैध तमंचे  बनाए जाना कुछ बड़ा संकेत दे रहा था। बहेड़ी पुलिस सोमवार को कस्बा बहेड़ी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए घूम रहे थे, इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा बहेड़ी स्थित मोहल्ला इस्लामनगर मे शातिर किस्म का अपराधी निसार अहमद निवासी  मोहल्ला  इस्लामनगर कस्बा व थाना बहेड़ी जिला बरेली अपने घर पर फैक्ट्री लगाकर अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर नरायन नगला चौकी प्रभारी एसआई नाहर सिंह व हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, विजयपाल को लेकर वहां पहुचे तो उनके होश उड़ गए।

घटनास्थल से 1 देसी बंदूक 12 बोर, एक हाफ बंदूक 12 बोर, एक अधबनी बंदूक 12 बोर, 3 देसी तमंचा 315 बोर, 2 अधबने तमंचे 315 बोर, 1 अधबना तंमचा 12 बोर, 10 नए स्प्रिंग, 4 रेती, 1 शिकंजा नाल कसने बड़े, 1 लोही वाली आरी काटने की, 1 छोटी लोहे की आरी काटने की, 5 ग्रिडर ब्लैड, 1 बड़ा पेचकस, 2 हथौड़ा, 4 रेगमार डाई, 2 छैनी, 1 लोहे की सड़सी, व मौके पर  निसार अहमद को  गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर ओमप्रकाश निवासी बासबोझ थाना बहेड़ी  मौके से भागने में सफल रहा।

संबंधित समाचार