हल्द्वानीः विवादित इमारत प्रकरण की तारीख बढ़ी, अब 24 अप्रैल को होगी सुनवाई
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला विकास प्राधिकरण ने भोटिया पड़ाव के सरना कोठी के समीप विवादित इमारत प्रकरण में सुनवाई के लिए अगली तारीख 24 अप्रैल दी है। साथ ही नगर निगम व प्राधिकरण अधिकारियों से भवन को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं, सुनवाई में भवन स्वामी की ओर से कोई नहीं पहुंचा।
बीती 03 अप्रैल को भोटिया पड़ाव के सरना कोठी के समीप नजूल भूमि पर बने निर्माणाधीन आवासीय भवन में नमाज अता की जा रही थी। हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया था। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं और नजूल भूमि पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण पर भवन को सील कर दिया था। बाद में दोनों संप्रदायों के लोग आमने सामने हो गए थे।
आरोप है कि इमाम के साथ भी अभद्रता की गई थी। इससे नाराज 700 से 800 लोगों ने कोतवाली घेरकर हंगामा काटा था। इस प्रकरण में कुल पांच एफआईआर दर्ज हुई थीं।
जिला विकास प्राधिकरण ने नजूल भूमि पर नक्शा स्वीकृति के बिना निर्माण पर भवन स्वामी जफर उल्ला सिद्दीकी को नोटिस दिया था। इस प्रकरण में सोमवार को विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय के यहां सुनवाई होनी थी।
इधर, सोमवार को इस प्रकरण में सुनवाई हुई। भवन स्वामी की ओर से कोई पक्ष नहीं पहुंचा। अब इस मामले में भवन को लेकर नगर निगम और प्राधिकरण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई हैं। इसमें भवन के निर्माण के लिए नक्शा स्वीकृति, नजूल भूमि के फ्रीहोल्ड होने का ब्योरा वगैरह मांगा गया है।
इस मामले में अब 24 अप्रैल को सुनवाई होगी। फिलहाल प्राधिकरण की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस मामले में जब भवन स्वामी से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनसे बात नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः नहर कवरिंग में हो रही लापरवाही, 6 माह में 106 मीटर ही हो पाई कवर
