बदायूं: राजश्री अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, हॉस्पिटल सील

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। बदायूं शहर के सिविल लाइन इलाके में स्थित राजश्री अस्पताल में ऑपरेशन के महिला की मौत हो गई। इस पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर अस्पताल सील कर दिया।
 
बिनावर थाना क्षेत्र के गांव रैपुरा निवासी बिट्टू की पत्नी शिल्पी (27) गर्भवती थी। बिट्टू और उनका परिवार बहुत खुश था। रविवार की रात शिल्पी को प्रसव पीड़ा हुई थी। परिवार बच्चे के जन्म को लेकर बहुत खुश था। बिट्टू ने शिल्पी को कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में ककराला मार्ग स्थित राजश्री हॉस्पिटल में भर्ती किया था।

परिजनों के अनुसार हॉस्पिटल के स्टाफ ने महिला का ऑपरेशन करने की बात कही थी। जिसके चलते 25 हजार रुपये जमा कराए थे। चिकित्सक ने महिला के ऑपरेशन की तैयारी शुरू की और परिजनों से 25 हजार और जमा करने को कहा। परिजन रुपयों का इंतजाम करके लाए। चिकित्सक ने ऑपरेशन शुरू किया। महिला को ज्यादा ब्लीडिंग शुरू हो गई। स्टाफ महिला को छोड़कर मौके से भाग गया। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया और उसकी मौत हो गई। परिजनों को पता चला तो चीत्कार मच गई। परिजन विलाप करने लगे। शव से लिपटकर रोने लगे। शिल्पी की एक रिश्तेदार रोते-रोते बेहोश हो गई। परिजनों ने उसके मुंह पर पानी डालकर होश में लाया। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। स्टाफ फरार हो गया। पूरे हॉस्पिटल में एक भी स्टाफ नहीं रुका। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. निरंजन सिंह और तहसील सदर के नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना ने मौके पर जाकर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। टीम के पहुंचने से पहले अस्पताल कर्मचारी और डॉक्टर मौके से भाग चुके थे। छानबीन के बाद अस्पताल सील कर दिया गया। संबंधित चिकित्सक को नोटिस जारी किया गया है। कोतवाली सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि महिला की मौत मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

चिकित्सक की लापरवाही की वजह से महिला की मौत की जानकारी मिली थी। नायब तहसीलदार और डिप्टी सीएमओ ने मौके पर जाकर जांच की थी। हॉस्पिटल को सील किया गया है। रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।- डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय, सीएमओ।

ये भी पढे़ं- बदायूं: चालान के धमकी देकर रुपये मांगने के आरोप पर धरने पर बैठा युवक

 

संबंधित समाचार