चित्रकूट: कार्यदायी संस्था को लगाई जाए पांच लाख की पेनाल्टी, डीएम ने मुआयने में प्रगति धीमी होने पाने पर जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चित्रकूट, अमृत विचार। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंगलवार को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत अतरसुई गांव के पास सिलौटा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मौका मुआयना किया। रैपुरा में इंटेकवेल की प्रगति धीमी होने पर एक्सईएन जल निगम (ग्रामीण) संजय कुमार गुप्ता को निर्देशित किया कि जीवीपीआर के प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवासन के काम में लापरवाही बरतने के लिए पांच लाख की पेनाल्टी लगाएं।

डीएम ने कहा कि स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों,  पंचायत भवन,  आदि में प्राथमिकता से कनेक्शन दिया जाए। स्कूलों के लिए दो कनेक्शन दिए जाएं। गौरतलब है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में तीन प्रमुख परियोजनाओं में से सिलौटा एक है। इसमें 77 गांवों को पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके लिए यमुना नदी पर इंटेक वेल बन रहा है। इससे लगभग 11 किलोमीटर दूरी पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है।

उन्होंने कार्यदायी संस्था एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि श्रमशक्ति बढ़ाकर तेजी से काम कराएं। जल्द से जल्द 25 गांवों को पेयजल उपलब्ध कराना है। प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि सभी जगहों पर दिन-रात काम चल रहा है।

बाद में डीएम ने सिलौटा में ही चांदी बांगर और रैपुरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति के बारे में चर्चा की। उन्होंने टीपीआई को निर्देशित किया कि काम कितने समय में पूरा होगा, इसके लिए सर्वेक्षण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण,  अधिशासी अभियंता जल निगम (विद्युत यांत्रिक) सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Kanpur News: 45 सेकेंड में बरसाए 25 थप्पड़, युवक की ताबड़तोड़ पिटाई का Video वायरल

संबंधित समाचार