Kanpur News: 45 सेकेंड में बरसाए 25 थप्पड़, युवक की ताबड़तोड़ पिटाई का Video वायरल
कानपुर। यूपी के कानपुर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत केशवनगर में एक ऐसा मामला देखने को मिला जहां एक युवक ने दूसरे युवक को 45 सेकेंड में एक के बाद एक 25 थप्पड़ जड़ दिए। वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। आरोपी युवक ने लात और चप्पलों से भी युवक की पिटाई कर दी।
इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस युवक की पहचान करने में जुट गई। मंगलवार शाम को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बेहतर करें 112 का रिस्पॉन्स टाइम, मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
