छत्तीसगढ़: बीजापुर में 18 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, राज्य में अब 727 एक्टिव केस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो बालक आश्रमों में 18 बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये गये। भैरमगढ़ ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी संदीप कश्यप ने बताया कि हिंगुम और छोटेपल्ली में स्थित बालक आश्रम के 18 बच्चों की एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में क्वारंटाइन किया गया है। जिले में कल बच्चों के अलावा तीन अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई है। 

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। कल प्रदेश में 264 संक्रमितों की कुल पहचान की गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के टेस्ट बढ़ाने के निर्देश के बाद सामने देखने को मिला। कल कुल 4158 सैम्पलों की जांच की गई। अभी वर्तमान में राज्य में 727 कोरोना के सक्रीय मरीज है। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: बेमेतरा हिंसा में मृत युवक के परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी- भूपेश बघेल