चम्पावत: नालियां ठीक कराने की उठाई मांग, अभियंताओं का किया घेराव
लोहाघाट,अमृत विचार। लोहाघाट में क्षतिग्रस्त नालियों को ठीक करने की मांग उठाई जा रही है। नगर पालिका के मुखिया गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में लोगों ने लोनिवि के अभियंताओं का घेराव किया। आगे की रणनीति बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मांगें पूरी ना होने पर वह उग्र आंदोलन करेंगे और तालाबंदी की भी चेतावनी दी।
लोगों का कहना है कि हथरंगिया से एसडीएम कोर्ट और मीना बाजार चौराहा से डाक डाक बंगला रोड बाडीगाड़ तक, राय चक्की से शितला माता मंदिर, मंदिर से कालू सिंह चौराहे तक और खेतीखान रोड तक हर जगह नालियां क्षतिग्रस्त है।
क्षतिग्रस्त नालियों के कारण सड़क पर गंदे पानी का जल भराव हो जाता है। इससे आम जनमानस को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों को भी काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। ऊर्जा निगम कार्यालय के पास भी जल भराव की दिक्कत देखने को मिल रही है।
लोनिवि के अभियंता शिवाकर चौरसिया ने कहा कि जल्द ही ईई से वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर सभासद राजकिशोर साह, दीपक साह, भुवन बहादुर, दीपक नाथ, सचिन जोशी, सतीश पांडेय, कुलदीप देव, बसंत बल्लभ पंगरिया, भीन पत्र, भास्कर गड़कोटी, बसंत जोशी आदि मौजूद रहे।
