शराब पीने वाले हो जाएं सावधान, इन अंगों को पहुंचा सकती है नुकसान
दैनिक जीवन में ज्यादातर लोग धूम्रपान या शराब के सेवन जरूर करते हैं, लेकिन आपको पता है इससे दिल का दौरा पड़ने का चांसेंज ज्यादा बढ़ा देता है। शराब पीना कई बीमारियों की जड़ है। यदि आप शराब का सेवन कर रहे हैं, तो आपको कई गंभीर बीमारियां घेर सकती हैं, जिससे आपके स्वास्थ्य को काफी नुकसान हो सकता है। अगर शराब पीते हैं तो उच्च रक्तचाप, मोटापा, स्ट्रोक, स्तन कैंसर, लिवर और किडनी डैमेज और डिप्रेशन तक का खतरा बढ़ने के ज्यादा चांस होते हैं।
ज्यादा शराब पीने से ट्राइग्लिसराइड्स और बीपी के भी बढ़ने के चांस
एक सर्वे के मुताबिक शराब का सेवन से यह दिल के दौरे के लिए एक जोखिम कारक है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ हार्ट के अनुसार माना जाए तो बहुत अधिक शराब पीने से रक्त में वसा का स्तर बढ़ने के चांस ज्यादा होते हैं। जिसे ट्राइग्लिसराइड्स भी कहा जाता है। उच्च एलडीएल (खराब) कोलेस्ट्रॉल या कम एचडीएल (अच्छा) कोलेस्ट्रॉल के साथ संयुक्त उच्च ट्राइग्लिसराइड स्तर आर्टरी की दीवारों में फैटी बिल्डअप से जुड़ा हुआ है। जिससे बीपी भी बढ़ता है और दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा बढ़ने के ज्यादा चांस होते हैं।
इन अंगों पर शराब पीने से पड़ता है सीधा प्रभाव
ज्यादा शराब के सेवन से सीधा असर हार्ट पर नहीं होता, लेकिन लिवर और किडनी पर इसका सीधा असर होता है। साथ ही ये हाई बीपी और हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह बन सकता है,जिससे कार्डियोमायोपैथी, कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ने के चांस ज्यादा हैं ।
शराब और हार्ट कनेक्शन..जानिए क्या है
बिंज ड्रिंकिंग – आपको बता दें, पुरुषों के लिए दो घंटे में पांच या अधिक ड्रिंक और महिलाओं के लिए चार या अधिक ड्रिंक खतरे का संकेत होती है। ये एट्रियल फाइब्रिलेशन के उच्च जोखिम का कारण बन सकती है। इससे ब्लड क्लॉट, स्ट्रोक और हार्ट फैल होने का खतरा बनता है। ऐसा एक दिन शराब पीने पर भी हो सकता है और लगातार पीने वालों के लिए भी ये खतरा होता है।
मॉडरेशन में पीना – शराब पीने वालों की तुलना में भारी शराब पीने से समय से पहले आर्टरी की उम्र प्रभावित हो सकती है। साथ ही शराब पीने से बढ़ने वाली डायबिटीज कैलोरी मोटापे और हाई कोलेस्ट्रॉल के लिए जिम्मेदार होती है।
यह भी पढ़ें- कच्चा या अधपका अंडा खा रहे हैं आप...कहीं पड़ न जाएं बीमार, जान लें हकीकत
