सीतारमण ने की सऊदी अरब के वित्त मंत्री से भेंट, विश्व बैंक के क्रमिक विकास की रूपरेखा पर की चर्चा
वाशिंगटन। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल वाशिंगटन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से अलग सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल्जादान से मुलाकात की।
वित्त मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं ने विश्व बैंक के क्रमिक विकास की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने बहुपक्षीय विकास बैंकों की मजबूती के लिए जी20 की भारत की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ दल पर भी विचार-विमर्श किया।
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman met the Minister of Finance, Kingdom of Saudi Arabia, Mr. @MAAljadaan on the sidelines of the @WorldBank and IMF #SpringMeetings 2023, in Washington D.C., today. (1/3) pic.twitter.com/F0wkXF5win
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) April 11, 2023
मंत्रियों ने विकासशील और कम आय वाले देशों के विकास के लिये किए गए उपायों के प्रभाव सहित वैश्विक मुद्रास्फीति से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। बढ़ते वैश्विक ऋण संकट से निपटने पर भी विचार-विमर्श हुआ।
ये भी पढ़ें:- नेपाल में सड़क दुर्घटना में चार भारतीयों की मौत, एक की हालत गंभीर
