रायबरेली : टोल प्लाजा पर खराब हुआ अतीक के भाई असरफ को ले जा रहा वाहन
रायबरेली, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज ले जा रहा पुलिस का वाहन लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर टोल नाका के पास खराब हो गया। उसके बाद अफरा तफरी मच गई ।उसके साथ चल रहे पुलिस के अन्य वाहनों से उतरे जवानों ने वाहन को धक्का लगा कर किसी तरह स्टार्ट किया है।
माफिया सरगना के भाई अशरफ को बुधवार को बरेली जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा था। उसके साथ पुलिस की कई गाड़ियां चल रही थी ।जिस वाहन में अशरफ को बैठाया गया था। वह वाहन लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के टोल नाका के पास अचानक बंद हो गया ।वाहन चालक ने काफी कोशिश की ।इसके बाद भी वाहन स्टार्ट नहीं हुआ। अचानक वाहन में खराबी आ जाने के कारण अफरा तफरी मच गई ।तत्काल मामले की सूचना आला अफसरों को दी गई ।
इस बीच राजमार्ग पर पुलिस का वाहन खराब होने के कारण आवागमन बाधित हो गया आगे पीछे अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गई। अन्य वाहनों पर सवार पुलिस के जवानों ने उतर कर वाहन को धक्का लगाना शुरू किया । उसके बाद वाहन को राजमार्ग के किनारे लगाया गया। तब वाहन की खराबी ठीक करने का सिलसिला शुरू हुआ।काफी मशक्कत के बाद वाहन स्टार्ट हुआ। इस दौरान करीब आधा घंटा तक असरफ का वाहन राजमार्ग पर खड़ा रहा। इसके बाद पूरा काफिला गंतव्य के लिए रवाना हो गया।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : कर्मचारियों के लिए करोड़ों की लागत से बने आवास जर्जर, पड़े हैं खाली
