अमित शाह ने लोगों से अरुणाचल प्रदेश में भारत के ‘पहले गांव’ किबिथू की यात्रा करने का किया आग्रह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को लोगों से अरुणाचल प्रदेश में भारत के पहले गांव किबिथू की यात्रा कर उसकी प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने और उसके इतिहास से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। शाह ने 10 अप्रैल को किबिथू का दौरा किया और रात भर वहीं रुके थे। यह गांव चीन की सीमा के साथ भारत की सबसे पूर्वी अग्रिम चौकी है। गांव में बर्फ से ढके पहाड़, झरने, नदी और घाटियां दिखाते हुए शाह ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, भारत के पहले गांव किबिथू की यात्रा के दौरान खूबसूरत नजारों को कैद किया। 

अरुणाचल प्रदेश को अपार प्राकृतिक सुंदरता का वरदान प्राप्त है। मैं सभी से अरुणाचल प्रदेश, विशेष रूप से किबिथू की यात्रा करने का आग्रह करता हूं, ताकि इसके इतिहास से प्रेरित हों और प्रकृति के चमत्कारों से चकित हो जाएं। अपनी यात्रा के दौरान गृह मंत्री ने कहा था कि किबिथू को भारत का आखिरी गांव नहीं बल्कि पहला गांव कहा जाना चाहिए क्योंकि देश में सबसे पहले सूरज की किरणें इस गांव पर पड़ती हैं। 

ये भी पढे़ं- हनुमान जयंती शोभायात्रा हिंसा: संबलपुर में इंटरनेट सेवाएं निलंबित

 

संबंधित समाचार