पिछड़े वर्ग के मसीहा थे बीपी मंडल : जयशंकर पांडेय

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बीपी मंडल पिछड़े वर्ग के लिए मसीहा थे। उन्होंने न सिर्फ पिछड़े समाज को मुख्य धारा में लाने का काम किया बल्कि रोजी से भी जोड़ा। यह बात पूर्व विधायक व वरिष्ठ सपा नेता जयशंकर पांडेय ने गुरुवार को यहां सपा कार्यालय पर आयोजित स्वर्गीय मंडल की पुण्यतिथि कार्यक्रम में कही। 

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मंडल के किए गए सामाजिक उत्थान के कार्य आज मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष  पारसनाथ यादव ने मंडल को एक महान नेता बताया। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खां गब्बर ने कहा कि ऐसे ही नेताओं के दिखाए रास्तों पर चलकर पार्टी ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। आज भी उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। 

संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जेपी यादव, एजाज अहमद, अंसार अहमद, रामलखन यादव, अवधेश यादव, रमाकांत यादव, बाबूराम गौड़ समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या में रोजगार की अपार संभावनाएंः कुलपति

संबंधित समाचार