PHOTOS : हल्दी सेलिब्रेशन, अफ्रीका ट्रिप...वेडिंग एनिवर्सरी पर एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आए आलिया-रणबीर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को अपनी वेडिंग एनिवर्सी मना रहे हैं। इस मौके पर आलिया ने सोशल मीडिया पर रणबीर के साथ थ्रो-बैक फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कपल की ये फोटोज सुर्खियों बटोर रही हैं।

आलिया भट्ट ने तीन फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो जहां कपल के हल्दी सेलिब्रेशन की है, वहीं दूसरी तस्वीर कपल के अफ्रीका ट्रिप की है। तीसरी फोटो किसी पार्टी की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी डे

वहीं आलिया की मां सोनी राजदान ने वेडिंग एनिवर्सरी की खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 1 साल पहले आज के दिन मेरे स्वीटहार्ट्स ने एक-दूसरे के साथ अच्छे-बुरे और और हर तरह के समय में रहने का वादा किया था। आप दोनों को शादी की साल गिरह मुबारक हो, आगे की यात्रा सुखद हो।

वहीं मां नीतू कपूर ने लिखा- मेरे खूबसूरत लोगों को हैप्पी एनिवर्सरी, मेरी हार्टबीट आप लोगों को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद। वहीं रणबीर की बहन रिधिमा कपूर सहानी ने लिखा- राहा के मम्मी-डैडी को उनकी पहली एनिवर्सी मुबारक हो।

बता दें कि आलिया भट्ट द्वारा शेयर किए गए इन फोटोज पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप दोनों को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत मुबारकबाद।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत ही प्यारा।' दरअसल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने कुछ साल डेटिंग के बाद 14 अप्रैल 2022 में शादी रचाई थी। रणबीर और आलिया ने अपने बांद्रा स्थित घर वास्तू में सात फेरे लिए थे।

ये भी पढ़ें : PHOTOS : रेड आउटफिट में सुहाना खान का दिखा खूबसूरत अंदाज, शाहरुख बोले- Love u my Lil Lady In Red!
