बरेली: पटरी से उतरी त्रिवेणी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटा आई देरी से 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 टनकपुर में शंटिंग के दौरान हो गई थी डिरेल

बरेली, अमृत विचार: टनकपुर में त्रिवेणी एक्सप्रेस डिरेल होने के कारण शुक्रवार को बरेली जंक्शन पर साढ़े चार घंटा देरी से आई। ट्रेन के इंतजार में यात्री परेशान होते रहे। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार रात करीब 8:30 बजे त्रिवेणी एक्सप्रेस 5 घंटा देरी से टनकपुर पहुंची थी। देर रात शंटिंग के दौरान त्रिवेणी एक्सप्रेस का एसएलआर कोच पटरी से उतर गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: रेलवे का ठेकेदार बता जालसाज ने लाखों ठगे

इज्जतनगर मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे । शुक्रवार सुबह करीब 7:45 बजे त्रिवेणी को पटरी पर लाया गया। यह ट्रेन टनकपुर से 8:35 बजे चलती है मगर 4 घंटे इसे रिशेड्यूल कर चलाया गया। बरेली जंक्शन पर ट्रेन के आने का समय 11:25 बजे है, लेकिन शाम करीब 4 बजे पहुंची। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि टनकपुर में त्रिवेणी एक्सप्रेस का डिरेलमेंट हुआ था, जिसे सुबह 7:45 बजे रिरेल किया गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: आज से कोविड सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए  भेजे जाएंगे लखनऊ

संबंधित समाचार