अफगानिस्तान में युद्धों के दौरान बिछाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक बच्चे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कंधार। अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में पिछले युद्धों के दौरान बिछायी गयी बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक बच्चे की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता हाजी जैद ने शनिवार को यह जानकारी दी।

 यह घटना मियांशिन जिले में शुक्रवार शाम को हुई जब मैदान में खेल रहे कुछ बच्चों को धातु की एक वस्तु मिली और वे उससे खेलने लगे। अधिकारी ने कहा कि डिवाइस में विस्फोट हो गया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

 इसी तरह की घटना में गुरुवार को पूर्वी नंगरहार प्रांत के कोट जिले में एक बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अप्रैल की शुरुआत में सेंट्रल वर्दक प्रांत में एक और विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई थी। इस देश में हर माह इस तरह की 12 से अधिक घटनाएं होती हैं।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री Mike Pompeo नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, बोले- डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला नहीं करना चाहता

संबंधित समाचार