जापान में विस्फोट पर प्रधानमंत्री मोदी बोले भारत हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा करता है  

जापान में विस्फोट पर प्रधानमंत्री मोदी बोले भारत हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा करता है  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक प्रचार अभियान के दौरान हुए विस्फोट में जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के सकुशल बचने पर राहत जतायी और कहा कि भारत हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, जापान के वाकायामा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिंसक घटना के बारे में मालूम चला, जहां मेरे मित्र प्रधानमंत्री किशिदा मौजूद थे। शुक्र है कि वह सुरक्षित हैं। उनके कुशलक्षेम और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। भारत हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा करता है।

अधिकारियों ने बताया कि किशिदा शनिवार को पश्चिमी बंदरगाह शहर में एक कार्यक्रम में उस समय बाल-बाल बच गए, जब किसी ने वहां एक विस्फोटक फेंका। पुलिस ने संदिग्ध को घटनास्थल पर ही दबोच लिया। 

ये भी पढ़ें : बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक की शिगगांव विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया