VIDEO : सारा अली खान का विदेश में दिखा देसी अंदाज, 'चाका चक' गाने पर लगाए ठुमके
सारा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हारने का समय नहीं, हमेशा गतिमान...
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी सिडनी ट्रिप की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। वीडियो की शुरुआत में सारा कहती हैं, 'नमस्ते दर्शको'। इसके बाद सारा सिडनी घूमने निकल पड़ीं। वहां उन्होंने देसी लुक भी कैरी किया है।
इसके अलावा सारा विदेश में अपने देसी अंदाज में 'चाका चक' गाने पर डांस करती हुई भी नजर आईं। सारा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हारने का समय नहीं, हमेशा गतिमान। स्विम, वर्कआउट। यात्रा करें, अनुभव करें, सुधार करें'।
https://www.instagram.com/reel/CrBM3roM5GN/?hl=en
आपको बता दें कि सारा अली खान जल्द ही लक्ष्मण उटेकर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जरा हटके जरा बच के' में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें : Kriti Sanon Photos : Sequin Dress में कयामत ढा रही हैं कृति सेनन, तस्वीरों से नजरें हटाना हुआ मुश्किल
