हल्द्वानी: पेयजल लाइन पर काम न होने और ट्यूबवेल खराब होने पर किया प्रदर्शन
1 साल पहले प्रस्तावित योजना पर नहीं हुआ काम शुरू
ट्यूबवेल खराब होने से 30 हजार लोग प्रभावित पार्षद ने लगाया विभाग पर लीकेज ठीक नहीं करने का आरोप
हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढुंगा के वार्ड नं. 36 के लोगों ने शनिवार को जल संस्थान के कार्यालय में प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव से मुलाकात की। लोगों ने कहा कि बीते साल जुलाई में नई पेयजल लाइन का प्रस्ताव तैयार किया गया था।
इस पर विधायक निधि से काम होना था लेकिन एक साल बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में कम इंच की लाइन होने के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में पानी उपलब्ध नहीं हो पाता जिससे लोगों को ऊंची कीमत पर प्राइवेट टैंकर मंगाना पड़ता है।
कहा कि आबादी कई गुना बढ़ चुकी है लेकिन पेयजल लाइन वर्षों पुरानी है। बताया कि बीते दो दिन से ट्यूबवेल खराब होने से क्षेत्र में पानी का संकट गहरा गया है। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल खराब होने से बुद्ध विहार, कुमाऊं कॉलोनी, जेडीएम कॉलोनी, हिमालयन कॉलोनी, टिनशेड कॉलोनी और मित्रपुरम कॉलोनी की लगभग 30 हजार से अधिक की आबादी को पानी नहीं मिल पा रहा है।
कम इंच की पाइपलाइन और उसमें भी लीकेज
पार्षद चंपा देवी ने कहा कि ट्यूबवेल खराब होने से पहले भी यहां पानी की दिक्कतें बनी हुई हैं। जिसको लेकर कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बताया कि वार्ड नं. 36 के कई जगह पर पाइपलाइन में लीकेज है जिसके बारे में विभाग के जेई से लेकर ईई तक को अवगत कराया गया लेकिन लीकेज ठीक करने के लिए टेंडर होने की बात कहकर हमेशा टाल दिया जाता है।
"पेयजल लाइन पर विधायक निधि से काम होना है। सीडीओ को पत्र लिखा गया है, एक सप्ताह बाद बजट जारी हो जाएगा तब इस पर काम शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि तत्काल काम शुरू किया जाए लेकिन यह संभव नहीं है। विभाग वैकल्पिक तौर पर 5 टैंकर भेज रहा है और खराब ट्यूबवेल को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।"
- संजय श्रीवास्तव, ईई, जल संस्थान
