बरेली: लाल फाटक रेलवे क्रासिंग अंडरपास में भी दौड़ने लगे वाहन, कैंट क्षेत्र के दो दर्जन गांवों को मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 डेढ़ साल पहले तेजी के साथ शुरू किया गया था अंडर पास निर्माण का कार्य

बरेली, अमृत विचार : लाल फाटक पर दोनों रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास से भी वाहन दौड़ने लगे हैं। जिससे आसपास के करीब दो दर्जन गांवों को राहत मिली है। इससे पहले लाल फाटक रेलवे ओवरब्रिज की दोनों लेन से भी वाहन गुजरने शुरू हो चुके हैं। संपवेल निर्माण के लिए रेलवे का काम और अंडरपास की सड़क पर वेयरिंग कोट का काम रुका हुआ था जिसे बीते दिनों तेजी के साथ रेलवे की निर्माण एजेंसी ने पूरा कर लिया है।

बरेली-चंदौसी और बरेली लखनऊ रेल मार्गों के नीचे अंडर पास निर्माण का कार्य रेलवे की निर्माण एजेंसी ने डेढ़ साल पहले शुरू किया था, लेकिन केवल रेलवे क्रासिंगों के नीचे सेगमेंट बॉक्स रखकर छोड़ दिए गए थे।

आरओबी की एक लाइन शुरू होने के बाद निर्माण एजेंसी ने तेजी के साथ काम शुरू किया जिसे अब पूरा कर लिया गया है। अंडरपास से वाहन गुजरने से अभयपुर, झील गौटिया, बरकलीगंज, चनहेटी, कांधरपुर, बारीनगला, अभयपुर गौटिया समेत लगभग दो दर्जन गांवों की लगभग 50 हजार आबादी को राहत मिलेगी।

हमेशा के लिए बंद हो जाएगी लाल फाटक रेलवे क्रासिंग: लाल फाटक रेलवे क्रासिंग पर अब अंडरपास और आरओबी की दोनों लेन पर वाहन दौड़ने लगे हैं। रेलवे तेजी के साथ क्रासिंगों को बंद करने की तरफ काम कर रहा है।अब रेलवे लाल फाटक क्रासिंग को भी बंद करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: खूंखार कुत्तों के झुंड ने दो बच्चों पर किया हमला, एक की हालत गंभीर, दो माह पहले भी जान जा चुकी है एक बच्ची की

संबंधित समाचार