नैनीताल के सभी होटल रिजॉर्ट पैक, स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर रौनक
नैनीताल, अमृत विचार। गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है। इसके चलते शहरों में बढ़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए देश-विदेश से सैलानी नैनीताल, मुक्तेश्वर रामगढ़ पहुंचे हुए हैं। इसके चलते सभी होटल रिजॉर्ट पैक हो चुके हैं। इससे होटल कारोबारी, पंत पार्क फड़ बाजार, भोटिया मार्केट, बड़ा बाजार गाइड, वोट चालक, टैक्सी संचालकों सहित स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली।
हालांकि शनिवार के मुताबिक रविवार को नगर में पर्यटकों की काफी कम संख्या देखने को मिली। इसके चलते माल रोड दिन भर खाली पड़ी रही हालांकि डीएसए पार्किंग दोपहर तक फुल हो चुकी थी।
होटल कारोबारियों व पार्किंग संचालकों का कहना था कि नगर में पार्किंग खाली होने के बावजूद प्रशासन नैनीताल तक सैलानियों को पहुंचने नहीं दे रहा है। कहा कि अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो आने वाले महीनों में सैलानी नैनीताल के बजाय मुक्तेश्वर रामगढ़ रानीखेत की ओर रुख करने लगेंगे।
