चीन के अभ्यास के बाद अमेरिकी युद्धपोत ताइवान जलडमरूमध्य से होकर गुजरा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वहीं चीन की ओर से उपग्रह छोड़े जाने के कारण रविवार को उत्तरी ताइपे में उड़ानों में विलंब हुआ था

ताइपे। स्वशासित ताइवान के चारों ओर चीन के व्यापक युद्ध अभ्यास के बाद अमेरिकी नौसेना ने ताइवान जलडमरूमध्य में अपना पहला युद्धपोत भेजा है। 'यूएस सेवेंथ फ्लीट' के अनुसार, यूएसएस मिलियस रविवार को जलडमरूमध्य से गुजरा। बयान के अनुसार, पोत जलडमरूमध्य में एक गलियारे से होकर गुजरा जो किसी भी तटीय देश के समुद्री क्षेत्र से परे है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी और ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन की इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में हुई मुलाकात से नाराज चीन ने ताइवान के आसपास एक व्यापक सैन्य अभ्यास चलाया था।

 चीन ने बुधवार को कहा था कि ताइवान को घेरने वाले हवाई तथा समुद्री अभ्यास का मकसद स्वशासी द्वीप पर स्वतंत्रता-समर्थक नेताओं और उनके विदेशी समर्थकों को 'गंभीर चेतावनी' देना था। चीन ने अमेरिका में साई की यात्रा से जुड़े संगठनों पर भी प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिसमें ‘रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी’ भी शामिल है जहां मैक्कार्थी और कांग्रेस के अन्य सदस्यों के साथ उनकी बैठक हुई थी। 

वहीं चीन की ओर से उपग्रह छोड़े जाने के कारण रविवार को उत्तरी ताइपे में उड़ानों में विलंब हुआ था। इस उपग्रह का मलबा राजधानी ताइपे के उत्तरी क्षेत्र के समुद्र में गिरा था। हालांकि इस प्रक्षेपण के पीछे कोई स्पष्ट सैन्य उद्देश्य नहीं था। 

ये भी पढ़ें :  जी-7 के राजनयिक चीन-उत्तर कोरिया की आक्रामकता पर सख्त रुख अपनाने को लेकर करेंगे चर्चा 

संबंधित समाचार