मुरादाबाद : महापौर के सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए
भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस प्रत्याशियों समेत 13 ने भरा था महापौर का नामांकन पत्र
मुरादाबाद। नगर निगम के महापौर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी प्रत्याशियों का पर्चा जांच में सही मिला है। अब 20 को नाम वापसी के बाद 21 अप्रैल को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा।
महापौर पद के नामांकन प्रक्रिया के रिटर्निंग अधिकारी अपर जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में महापौर के लिए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को हुई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा के विनोद अग्रवाल, सपा के रईसुद्दीन, बसपा के मोहम्मद यामीन कांग्रेस के रिजवान कुरैशी, आम आदमी पार्टी के चंदन भट्ट, एआईएमआईएम मुस्तजाब के अलावा निर्दलीय-अनवर, नितिन वर्मा, जूही शबनम, मासूमा निजाम, शाहिद हुसैन और सलीम अख्तर ने नामांकन किया था। जांच में सभी के पर्चे सही मिले हैं। 20 को नाम वापसी और 21 को प्रतीक चिह्न आवंटित किया जाएगा।
वहीं मुशायरा ग्राउंड में नामांकन पत्रों के जांच कार्य का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा आदि ने निरीक्षण किया। रिटर्निंग अधिकारियों को पारदर्शी तरीके से जांच करने का निर्देश दिया।
