CharDham Yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां तेज, ऊखीमठ पहुंचे रावल भीमाशंकर लिंग, 25 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिसके लिए धाम के रावल भीमाशंकर लिंग पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गए। रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इससे पूर्व रावल 20 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। 

लिंग को धाम की छह माह की पूजा का संकल्प कराएंगे मुख्य पुजारी

इसके बाद केदारनाथ धाम के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी बागेश लिंग को धाम की छह माह की पूजा का संकल्प कराएंगे और पगड़ी व अचकन पहनाएंगे। रावल भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को स्वर्ण मुकुट पहनाएंगे। वे देवदर्शनी तक डोली को धाम के लिए विदा करेंगे। इसके बाद, रावल 24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेंगे।

वेदपाठियों ने किया जोरदार स्वागत

सोमवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे रावल भीमाशंकर लिंग अपने शिष्य के साथ ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचकर उन्होंने पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग और टी गंगाधर लिंग के साथ ही मंदिर के वेदपाठियों ने जोरदार स्वागत किया। 21 अप्रैल को रावल भीमाशंकर लिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान कराएंगे।

संबंधित समाचार