खटीमा: चोरी की 6 बैटरियों व डाक थैलों के साथ एक दबोचा
खटीमा, अमृत विचार। बाजार चौकी पुलिस ने फरवरी माह में तहसील रोड स्थित खटीमा डाकघर में चोरी के मामले में एक और आरोपी को मय माल के गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई होशियार सिंह ने बताया कि 3 फरवरी को खटीमा डाकघर में अज्ञात चोरों ने तीन मानीटर, 16 यूपीएस बैटरी व 18 खाली डाक के थैले चुराए थे। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर एक आरोपी कासिम को 6 बैटरी व चोरी के अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया था।
मंगलवार को एसआई होशियार सिंह ने कांस्टेबल शाहनवाज अंसारी के साथ वार्ड संख्या 5, इस्लानगर निवासी आरोपी साहिल हुसैन को पोस्ट आफिस से चुराई गई 6 बैटरियों व थैले के साथ गिरफ्तार किया।
