यूजीसी ने नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज के दूरस्थ शिक्षा, ऑनलाइन कोर्स पर लगाई रोक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नियमों के व्यापक उल्लंघन के मद्देनजर नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) के दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन कोर्स की पेशकश पर रोक लगा दिया है। 

यूजीसी द्वारा जारी नोटिस में सचिव मनीष जोशी ने कहा, नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट आफ मैंनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस), महाराष्ट्र ने यूजीसी के नियमन का पालन नहीं किया और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन केंद्र (सीआईक्यूए), स्वयं शिक्षण सामग्री और ई शिक्षण सामग्री की गुणवत्ता तथा दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षण केंद्र शब्दावली के कामकाज के नियमों का उल्लंघन किया। 

उन्होंने कहा, संस्थान ने यूजीसी की फीस लौटाने संबंधी नीति का पालन नहीं किया और मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षण एवं आनलाइन कार्यक्रम पेश करने को लेकर उच्च शिक्षण संस्थान के खिलाफ लगातार शिकायतें मिलती रहीं। जोशी ने कहा कि अब आयोग ने जनवरी-फरवरी 2023, जुलाई-अगस्त 2023 तथा जनवरी-फरवरी 2024 अकादमिक सत्रों के लिए संस्थान के मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा तथा ऑनलाइन कोर्स पेश करने पर रोक लगाने का निर्णय किया है। इसमें कहा गया है कि यूजीसी की ओर से स्थल का दौरा करके जांच करने तथा आयोग से जरूरी मंजूरी प्राप्त करने के बाद जुलाई-अगस्त 2024 से प्रारंभ होने वाले अकादमिक सत्र से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा तथा ऑनलाइन कोर्स पेश करने की अनुमति दी जा सकती है। 

ये भी पढे़ं- तमिलनाडु विधानसभा में स्टाम्प ड्यूटी बढ़ाने वाला विधेयक पेश

 

संबंधित समाचार