Haldwani News: वन भूमि से अतिक्रमण हटवाएंगे डॉ. पराग मधुकर धकाते , मिली नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शासन ने वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत डॉ. पराग मधुकर धकाते को नोडल अधिकारी नामित किया है। 

प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल ने बुधवार की शाम शासनादेश जारी कर कहा कि राज्य के शहरी-ग्रामीण आबादी के पास धार्मिक स्थलों व अन्य गतिविधियों की आड़ में बड़े पैमाने पर वन भूमि पर अतिक्रमण हुआ है। इस अतिक्रमण को हटाने एवं त्वरित कार्रवाई के लिए डॉ. पराग मधुकर धकाते को नोडल अधिकारी नामित किया है। 

वह धार्मिक स्थल एवं अन्य गतिविधियों की आड़ में हो रहे वन भूमि की अतिक्रमण की सूचनाओं का संकलन, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की दैनिक समीक्षा व इसकी रिपोर्ट शासन एवं हॉफ को सौंपेंगे। शासन स्तर पर वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की हो रही बैठकों में हिस्सा लेंगे। 
 
संवेदनशील स्थानों की ड्रोन से होगी मॉनीटरिंग  

मुख्य वन संरक्षक डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि अगले सप्ताह कुमाऊं का दौरा करेंगे। वन भूमि पर अतिक्रमण की सूचनाओं के संकलन व समीक्षा के लिए कुमाऊं व गढ़वाल में एक-एक स्पेशल मॉनीटरिंग सेल बनाई जाएगी। जो राज्य के कंट्रोल रूम में सूचनाएं देंगी। इसके अतिरिक्त संवेदनशील स्थानों पर दिन में एक से तीन बार ड्रोन से मॉनीटरिंग की जाएगी। कोताही करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: मुखानी में दो भीषण सड़क हादसे, अरायज नवीस समेत दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

संबंधित समाचार