Haldwani News: मुखानी में दो भीषण सड़क हादसे, अरायज नवीस समेत दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
हल्द्वानी, अमृत विचार। बुधवार को मुखानी थानाक्षेत्र में दो बड़े सड़क हादसे हुए। इन दोनों सड़क हादसों में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक मामूली रूप से घायल हो गया। मृतकों में एक अरायज नवीस है और दूसरा हेल्पर। पहला हादसा सुबह 6 बजे और दूसरा दोपहर 1 बजे हुआ।
पहले हादसे में एक दुग्ध वाहन ट्रक के पीछे घुस गया, जिसमें हेल्पर की मौत हो गई। जबकि दूसरे हादसे में ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों ही मामलों में घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
बाई ओर से ट्रक के पीछे घुसा दुग्ध वाहन, दबकर हुई हेल्पर की मौत
पुलिस के मुताबिक गोल्डी शर्मा का बृज धारा दूध के नाम से प्लांट है। इसी प्लांट में सुरेंद्र और वीर सिंह (45) पुत्र ऋषि पाल नौकरी करते हैं। बताया जाता है है कि सुरेंद्र सिंह प्लांट के सप्लाई वाहन का चालक है और बीर हेल्पर। रोज की तरह बुधवार को भी दोनों प्लांट के पिकअप वाहन में दूध लोड कर सप्लाई देने निकले थे।
दोनों हल्द्वानी से दूध सप्लाई कर निकले थे। कालाढूंगी रोड से होते हुए दोनों लामाचौड़ की ओर जा रहे थे। वाहन बेहद तेज था और हनुमान मंदिर के पास एक बैंक्वेट हॉल के सामने पिकअप वाहन आगे जा रहे ट्रक के पीछे से घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन का अगला हिस्सा लगभग आधा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बीर पिकअप में दायीं ओर बैठा था और पिकअप वाहन भी दायीं ओर से ट्रक के पीछे घुसा। जिससे बीर ट्रक और पिकअप में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि चालक सुरेंद्र इस भीषण हादसे में बाल-बाल बच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बीर को पिकअप से बाहर निकाला और इलाज के लिए एसटीएच भेजा। जहां हालत नाजुक होने पर बीर को एक निजी अस्पताल ले जाया गया और यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पर बीर के परिवार में कोहराम मच गया। बीर की पत्नी व 3 छोटे बच्चे हैं। बीर प्लांट में महज 8 हजार रुपए प्रति माह पर काम करता था।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: किसान मोर्चा ने आयोजित की पदाधिकारी परिचय बैठक, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने पर हुई चर्चा
परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। प्लांट मालिक के समझाने पर वह राजी हुए और दोपहर 3 बजे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्लांट मालिक का कहना है कि ट्रक चालक के अचानक ब्रेक मारने की वजह से हादसा हुआ।
ओवरटेक करते वक्त सिर के ऊपर चढ़ा ट्रक का पहिया
दूसरे हादसे में अरायज नवीस को बचने तक का मौका नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से ओखलकांडा ब्लाक के रहने वाले दीपू भट्ट (32) पुत्र खीमा नंद भट्ट वर्तमान में नकुलिया भिटौरा सितारगंज में परिवार के साथ रहते थे और सितारगंज तहसील में बतौर अरायज नवीस काम करते थे।
वह अकसर तहसील के काम के सिलसिले में हल्द्वानी आया-जाया करते थे। बुधवार को भी दीपू हल्द्वानी से कुछ काम निपटा कर वापस सितारगंज जा रहे थे। वह अपनी बाइक संख्या यूके 06 बीई 3988 पर सवार थे। वह तेजी से वापस जा रहे थे।
लामाचौड़ के पास ट्रक संख्या यूपी 87 टी 2080 को ओवरटेक करते वक्त दीपू की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक की टक्कर से बाइक सड़क से दूर जा गिरी। जबकि दीपू ट्रक के नीचे आ गए और तेज रफ्तार ने ट्रक ने दीप का सिर कुचल दिया।
दर्दनाक हादसे में दीपू की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। बीच सड़क शव और ट्रक के खड़ा होने की वजह से जाम लग गया। सूचना मिलते ही मुखानी पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दीपू के पिता खीमा चीनी मिल से सेवानिवृत्त हैं और मां का नाम पार्वती है। करीब तीन साल पहले दीपू का शादी हुई थी और उनकी दो साल की बेटी है। वह दो भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर के थे। दीपू की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: टीडीसी कर चुका 80 हजार कुंतल गेहूं के बीज की सैंपलिंग, रिपोर्ट आने के बाद शुरू होगी गेहूं खरीद
