सीतापुर : किशोर की तालाब में डूबने से हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सीतापुर। दोस्तों के साथ घर से निकले एक किशोर की तालाब में  डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कस्बे के भट्टा मोहल्ला शक्ति नगर निवासी नन्हे का 12 वर्षीय पुत्र करन अपने मोहल्ले के ही तीन साथियो के साथ दोपहर घर से निकला था। अचानक दोपहर बाद 04:00 ब्लॉक के पीछे तालाब में एक किशोर का शव पड़े होने की सूचना कस्बे में आग की तरह फ़ैल गयी। नगरवासी घटना स्थल की तरफ पहुँचने लगे पुलिस भी मौके पर पहुँची। आनन-फानन में पहुँचे परिजनों ने शव की शिनाख्त करन के रूप में की।

परिजनों ने मुहल्ले के ही तीन साथी अंकुर सचिन व कल्लू साथ घर से निकलने की बात बताई। सभी बच्चे 10 से 12 साल की उम्र के थे।  कोतवाली पुलिस ने तीनों बच्चों को बुलाकर पूछताछ की। जिसमे बच्चों ने बताया कि वह सभी साथी अत्यधिक गर्मी की वजह से तालाब में नहाने लगे। इसी दौरान करन डूबने लगा जिससे तीनों डर गए और अपने अपने घरों की तरफ भाग लिए। किसी से कुछ भी नहीं बताया। यह तालाब बड़ागांव रोड से डिग्री कॉलेज रोड के किनारे पड़ता है। जहाँ से राहगीरों ने गुजरते वक्त तालाब में शव पड़े होने की सूचना दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : भैंस की पूँछ पकड़ पार कर रहा था सरयू, डूबकर वृद्ध की गई जान

संबंधित समाचार