गौतम अडाणी ने की मुंबई में शरद पवार से मुलाकात 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। उद्योगपति गौतम अडाणी ने बृहस्पतिवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह मुलाकात पवार के हालिया बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडाणी समूह पर लगाए गए आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने के खिलाफ नहीं हैं।

लेकिन उच्चतम न्यायालय की समिति जांच के लिए अधिक उपयोगी और प्रभावी होगी। हिंडनबर्ग ने अरबपति अडाणी से संबंधित कंपनियों में स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें - देवेंद्र फडणवीस के आवास तक मार्च की योजना, विधायक और उनके समर्थक लिये गए हिरासत में 

संबंधित समाचार