IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कोहली ने संभाली कप्तानी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मोहाली। पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम ने दो बदलाव करते हुए लियाम लिविंगस्टोन और नाथन एलिस को एकादश में शामिल किया है।

 बेंगलोर की अगुआई इस मुकाबले में विराट कोहली कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसी इस मैच में क्षेत्ररक्षण नहीं करेंगे लेकिन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे और उनका इस्तेमाल इंपेक्ट प्लेयर के रूप में होगा।

पंजाब-बेंगलुरु की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: अथर्व तैदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, वायने पर्नेल और मोहम्मद सिराज।

संबंधित समाचार