शादी से पहले अपने पार्टनर से पूछें ये सवाल, जीवनभर रिश्ता बना रहेगा मजबूत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शादी एक ऐसा बंधन होता है जिसके बाद दो लोगों के जीवन में बदलाव आते हैं। शादी के बाद दो अलग-अलग लोग एक दूसरे से रिश्ते में बंध जाते हैं। शादी के बाद महिला और पुरुष का जीवनभर का साथ होता है। वहीं एक दूसरे के साथ जीवन गुजारने के लिए दो लोगों को अपनी बहुत सी आदतों में बदलाव करने पड़ते हैं। शादी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जो दो परिवारों को भी साथ में जोड़ता है। ऐसे में जब महिला या पुरुष का रिश्ता तय होने लगता है और शादी का समय नजदीक आने वाला होता है, तो उनके मन में कई तरह के सवाल आने लगते हैं। ये सवाल उनके भविष्य से जुड़े होते हैं। उनका जीवनसाथी कैसा है, उसकी पसंद नापसंद और उनके साथ जीवन बिताना कितना आसान या मुश्किल होने वाला है, समेत ऐसे कई सवाल लोग खुद से करते हैं। लेकिन खुद से किए सवालों के जवाब गलत भी हो सकते हैं। बेहतर ये है कि शादी से पहले अपने मन के सवालों के जवाब पार्टनर से ही मांग लें। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप शादी से पहले अपने पार्टनर से पूछ सकते हैं। 

शादी को लेकर अपने पार्टनर के विचार जानें
बता दें अरेंज मैरिज में तो यह सवाल सबसे अहम है। कई बार लोग अपने परिवार के दबाव में शादी के लिए राजी हो जाते हैं। हालांकि वह शादी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होते। इसलिए अपने होने वाले जीवनसाथी से ये सवाल जरूर करें कि क्या वह आपसे शादी करना चाहते हैं? शादी को लेकर किसी दबाव में तो नहीं या शादी को लेकर उनके क्या विचार हैं।

पार्टनर से करियर के बारे में पूछें 
शादी से पहले ही पार्टनर के करियर प्लान के बारे में जान लें। जिनके साथ आपको जीवनभर रहना है, वह क्या काम करते हैं और भविष्य के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं, ये पता होना जरूरी है। साथ ही आपके करियर को लेकर पार्टनर क्या सोचते हैं, इसका पता भी लगाएं। अगर लड़की नौकरी करना चाहती है तो पार्टनर से जरूर पूछें कि नौकरी से उन्हें कोई परेशानी तो नहीं। 

परिवार और बच्चों पर करें सवाल 
शादी के बाद लड़की अपना परिवार छोड़कर अपने पति के साथ रहने आती हैं। पति के परिवार को अपना परिवार बना लेती हैं। उसके बाद दोनों अपने बच्चों की प्लानिंग करते हैं। शादी से पहले ही कपल को एक दूसरे के परिवार के विचारों के बारे में पता होना चाहिए, ताकि वह एक दूसरे के परिवार में एडजस्ट हो सकें। इसके अलावा बच्चों को लेकर दोनों की क्या राय है, यह भी पहले से जान लें। 

पहले के रिलेशनशिप के बारे में जानें
अक्सर रिश्ते में दरार की एक वजह पार्टनर के पुराने रिलेशनशिप की वजह से आ जाती है। शादी के पहले ही अपने पार्टनर से उनके पुराने रिलेशनशिप के बारे में पूछ लें। जीवनसाथी की पास्ट लाइफ के कारण शादीशुदा जीवन में तनाव न आए, इसके लिए दोनों को एक दूसरे से एक्स को लेकर सवाल कर लेने चाहिए।

ये भी पढे़ं- Poison for Mosquitoes: मच्छरों के लिए जहर से कम नहीं किचन की ये 5 चीजें, ऐसे करें यूज 

 

 

संबंधित समाचार