मुरादाबाद : छोटे कद के प्रवेश ने बुलंद इरादे से समाजसेवा को बनाया ध्येय
नामांकन दाखिल करने के बाद से ही कद को लेकर चर्चा में हैं, वार्ड नंबर 21 से पार्षद पद के प्रत्याशी हैं प्रवेश चावला
मुरादाबाद, अमृत विचार। इरादे नेक और बुलंद हों तो कोई मंजिल मुश्किल नहीं। इसी सोच के साथ इस बार राजनीति के माध्यम से जनसेवा करने उतरे हैं वार्ड नंबर 21 के पार्षद पद के प्रत्याशी प्रवेश चावला। 3 फुट 8 इंच के प्रवेश वार्ड में जनसंपर्क कर रहे हैं तो उन्हें मतदाताओं का स्नेह मिल रहा है। नामांकन के दिन से उन्हें लेकर लोगों में उत्सुकता है।
शहर के हिंदू कॉलेज से बीकाम तक की शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रवेश अब राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं। उनका कहना है कि पांच साल से पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में रहा। उनका कहना है कि वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का विकास कराना प्राथमिकता है। इसके अलावा सफाई, पेयजल आपूर्ति में सुधार कराएंगे। वार्ड में राशनकार्ड से वंचित लोगों का कार्ड बनवाकर उन्हें सरकार की ओर से निशुल्क या रियायती दर पर मिलने वाले खाद्यान्न को दिलाने में मदद करेंगे।
छोटा कद उनके रास्ते की अड़चन कतई नहीं है। वह कहते हैं कि कद छोटा या बड़ा होना मायने नहीं रखता। सोच बड़ी और दूरदर्शी होनी चाहिए। जनता मन का भाव देखती है कद या हैसियत नहीं। जो दिल से मिला जनता उसी की हो गई यह उनका मानना है। वार्ड ही नहीं शहर के हर नागरिक से उनका नाता है। बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बीच अपने को कहां पाते हैं के सवाल पर उनका कहना है कि जनता के बीच खड़ा हूं। जो किस्मत में होगा वह हासिल होगा, उनका काम ईमानदारी से अपना कर्म करना है।
ये भी पढ़ें : ईद की नमाज से पहले फितरा अदा करें रोजेदार : शहर इमाम
