ईद की नमाज से पहले फितरा अदा करें रोजेदार : शहर इमाम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद और नायब शहर इमाम सैय्यद मुफ्ती फहद अली। (फाइल फोटो)

मुरादाबाद,अमृत विचार। ईद उल फितर को लेकर शहर व नायब शहर इमाम ने अपील की है कि सभी लोग ईद की नमाज से पहले फितरा अदा कर दें। इसके अलावा जकात देकर गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करें। रमजान के महीने में सक्षम मुसलमानों पर जकात देना जरूरी हैं। गुरुवार को 28 वां रोजा था। जिसके चलते अगर 29 का चांद हुआ तो शनिवार और अगर 30 रोजे पूरे होने पर शनिवार को चांद दिखा तो रविवार को ईद उल फितर मनाया जाएगा। 

शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद और नायब शहर इमाम सैय्यद मुफ्ती फहद अली ने कहा है कि हम लोग रमजान के महीने में रोजे रखते हैं। रोजे के दौरान हम लोगों से भूल या कोई गलती हो जाती हैं। जिसके लिए फितरा देना जरूरी है। बताया कि फितर की रकम 60 रुपए के हिसाब से अदा करें। यानी आपके परिवार में जितने लोग हैं। उसी संख्या के हिसाब से 60 रुपए अदा करें।

ईदगाह में सुबह आठ बजे होगी नमाज
शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने कहा है कि ईदगाह में ईद की नमाज सुबह आठ बजे अदा की जाएगी। इसके अलावा शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज होगी। जिसमें ताज वाली मस्जिद मंडी बांस में सुबह छह बजे, शाही मस्जिद बर्तन बाजार में सुबह सात बजे, जिगर कालोनी वाली मस्जिद में सुबह साढ़े आठ बजे, तख्त वाली मस्जिद में साढ़े बजे व लाल मस्जिद में सुबह साढ़े आठ बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी।

नगर आयुक्त ने जामा मस्जिद व ईदगाह का किया निरीक्षण
जुमा अलविदा और ईद उल फितर पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गुरुवार को नगर आयुक्त टीम के साथ जामा मस्जिद और ईदगाह पहुंचे। जहां उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों स्थानों पर साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम किये जाएं। फागिंग कराने के साथ ही एंटी लार्वा का स्प्रे भी कराएं। इसके साथ ही आकर्षक रंगोली बनाकर चौराहों को सजाया जाए। कहा कि जामा मस्जिद और ईदगाह के आसपास आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए सफाई इंस्पेक्टर टीम के साथ अलर्ट मोड में रहें। स्ट्रीट लाइट को चेक करे व खराब लाइटों को तत्काल बदला जाए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त अनिल कुमार सिंह, जीएम जलकल एके राजपूत, सहायक अभियंता जलकल भीमराव अशोक व सहायक अभियंता निर्माण एसपी सिंह शामिल रहे।

बच्चों ने गले मिलकर दी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद
आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को ईद का पर्व मनाया गया। प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने ईद का पर्व एक-दूसरे को गले मिलकर मनाया और ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों ने मीठी सिवइयां खाकर जमकर आनंद उठाया। साथ ही विद्यार्थियों ने अनेक क्रियात्मक गतिविधियां की। कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों ने लैंप मेकिंग, कार्ड मेकिंग एक्टिविटी की। विद्यार्थियों को ईद के पर्व का महत्व बताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हेमंत कुमार झा ने कहा कि ईद का पर्व रमजान के पवित्र इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं। सभी गिले शिकवे भुला कर एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस मौके पर चेतना सभरवाल, अंकिता कौशिक, इला अग्रवाल, प्रिया शर्मा, रेनू गुप्ता, साक्षी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: प्रधानाचार्य ने नहीं करने दी जांच, वापस लौटी टीम

संबंधित समाचार