Kashipur News: रात में घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने व नगदी चोरी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। बेटी के साथ लखनऊ गई महिला के बंद पड़े मकान से नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात चुराकर चोर फरार हो गए। चोरी की सूचना महिला को उसके किराएदार ने दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मानपुर रोड स्थित कौशांबी एनक्लेव निवासी पूनम देवी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 अप्रैल को वह अपनी बेटी के साथ लखनऊ गई थी। 19 अप्रैल को वह घर आई। तब उसके किराएदार अमनदीप ने बताया की 18 अप्रैल की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की है। 

जब वह घर के अंदर गई तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा था। उसमें से गले की सोने की चेन, एक जोड़ी कानों के झुमके, एक सोने की अंगूठी, 4 जोड़ी चांदी की पायल, 25 साड़ियां, एक स्मार्ट टीवी, इनवर्टर बैटरी के अलावा अन्य सामान के साथ 10 हजार रुपये गायब थे। 

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं चोरों की तलाश में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। 

यह भी पढ़ें- Haridwar News: महिला ने पीएसी कर्मी पर दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज