Haridwar News: महिला ने पीएसी कर्मी पर दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Haridwar News: महिला ने पीएसी कर्मी पर दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज

हरिद्वार, अमृत विचार। एक महिला ने पीएसी के हेड कांस्टेबल पर दुष्कर्म के प्रयास सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता और आरोपी आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं। 

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल का उसके घर आना-जाना है। आरोपी हेड कांस्टेबल उसके पिता के साथ शराब पीता है। इसी दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर गालीगलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।

प्रभारी निरीक्षक, थाना ज्वालापुर ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल पीएसी की 40वीं बटालियन की परिवहन शाखा में तैनात है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास सहित संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना में आरोपों की पड़ताल की जायेगी।

यह भी पढ़ें- Dehradun News: नहीं थम रहा Cyber Crime का ग्राफ, Paytm से ठगी करने वाले इंटरस्टेट गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार