अयोध्या : किशोरी को गांव से दिनदहाड़े उठा ले गए बाइक सवार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । हैदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को सनसनीखेज मामला सामने आई है। यहां एक बाइक पर सवार होकर आए युवक ने दिनदहाड़े 13 वर्षीय एक किशोरी को उठा ले गया। वारदात के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है। किशोरी एक समुदाय विशेष की बताई गई है। घटना हैदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। किशोरी के परिजनों ने बताया दोपहर 02:00 बजे के करीब परिवार के लोग घर पर नहीं थे, घर पर केवल महिलाएं मौजूद थी।

किशोरी घर के पास में स्थित मिसरहिया मोड़ पर स्थित गुमटी की दुकान पर सामान की खरीदारी करने गई थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने किशोरी को जबरन बाइक पर बिठाया और लेकर जाने लगे, लेकिन जब किशोरी ने चिल्लया तब परिजन समेत गांव वाले दौड़े। इतने में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल सवार युवक हैदरगंज की तरफ भाग निकले। किशोरी के अपहरण की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस सहित थाना अध्यक्ष भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी मोहम्मद अरशद ने बताया बॉर्डर की कांबिंग कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। किशोरी व बाइक सवार युवकों की तलाश में पुलिस अभी जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : हिमाचल से आए रागी जत्थों ने शबद-कीर्तन से बांधा समां

संबंधित समाचार