Kashipur News: खाद्य विभाग ने पकड़ा 330 किलो मिलावटी पनीर, डेयरियों में भी छापा, मचा हडकंप

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। यूपी के सीमावर्ती जिले से भारी मात्रा में लाए जा रहे मिलावटी पनीर को खाद्य सुरक्षा विभाग व विजिलेंस देहरादून की टीम ने पकड़ा। 

मिलावटी पनीर यूपी लिखी गाड़ियों में भरकर राम नगर के रिसॉर्ट और काशीपुर की डेयरी में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था, जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। 

वहीं, टीम के प्रकाश में आए काशीपुर के डेयरियों पर छापा भी मारा। लेकिन, संचालक छापे की सूचना पर डेयरी बंद कर भाग गए। जिसके बाद टीम ने आसपास की डेयरी से भी पनीर व मावे के सैंपल एकत्र किए।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे के मुताबिक, उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा आयुक्त आर. राजेश कुमार के निर्देश पर मिलावटी पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत खाद्य सुरक्षा उपायुक्त गणेश चंद्र कंडवाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम एवं एफडीए विजिलेंस देहरादून के एसआई जगदीश रतूड़ी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई के अंतर्गत शुक्रवार सुबह 4 बजे से दड़ियाल रोड पर वाहनों की चेकिंग की गई। 

इस दौरान 5.30 बजे दो कार में 3.30 क्विंटल मिलावटी पनीर पकड़ा गया। यह पनीर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के टांडा से लाकर रामनगर के होटलों और रिसॉर्ट में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था। 

बताया कि प्रथम दृष्टया पनीर मिलावटी प्रतीत हो रहा था, जिसके चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी काशीपुर और जसपुर पवन कुमार द्वारा पनीर के सैंपल लेकर तत्काल प्रभाव से जांच के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट शनिवार या छुट्टी के बाद आने की संभावना है। 

उन्होंने बताया कि मिलावटी पनीर ला रहे दोनों व्यक्तियों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि वह यह पनीर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के टांडा स्वार चला रहे थे, जहां इसकी फैक्ट्री संचालित है। वह यह काम निरंतर करते रहते हैं और निजी नंबरों की गाड़ियों में अब यह कारोबार कर रहे हैं और लगातार वाहन बदलते रहते हैं, जिससे कि यह पकड़ में नहीं आ पाते हैं। 

वहीं, टीम ने नगर के काशीपुर के प्रकाश में आए तहसील रोड स्थित डेयरियों पर भी छापा मारा, जहां से टीम ने दूध व पनीर के सैंपल भी लिए। उधर, छापे की सूचना पर कई दुकानदार डेयरी बंद कर भाग गए। 

इस दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा उत्तराखंड उपायुक्त गणेश चंद कंडवाल, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी काशीपुर-जसपुर पवन कुमार, एसआई जगदीश रतूड़ी, एफडीए विजिलेंस देहरादून, संजय नेगी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Kashipur News: रात में घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने व नगदी चोरी, रिपोर्ट दर्ज