हल्द्वानी: सिंचाई विभाग के ठेकेदार पर धोखाधड़ी के आरोप में लिखा सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र
ठेकेदार ने 1.5 साल पहले लिया था 30 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर प्लॉट
1.5 साल बीतने के बाद भी नहीं किया भुगतान
हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी रोड निवासी रूपा गुप्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को सिंचाई विभाग के ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए पत्र भेजा है। महिला का कहना है कि 1.5 साल पहले ठेकेदार ने आनंद बाग, मल्ला गोरखपुर स्थित उसके प्लॉट को किराए पर लिया था जिसका किराया 30 हजार रुपए प्रतिमाह तय हुआ था।
इसके बाद सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने 20 हजार रुपए प्रतिमाह देने का वायदा किया था और शेष राशि के एवज में प्लॉट में मिट्टी के भरान करने की बात कही थी। महिला का कहना है कि 1.5 साल बीतने के बावजूद उसे किराए का भुगतान नहीं किया गया और न ही प्लॉट में भरान किया गया। इसके उलट ठेकेदार ने प्लॉट पर मलबा डाल दिया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र लिखते हुए इसकी जांच करने के लिए आग्रह किया है।
