भारत को पहला ओलंपिक मेडल जीताने वाले खिलाड़ी K. D. Jadhav पर बनेगी फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। भारत के लिए पहला ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ी ‘खशाबा’ के जीवन पर आधारित फिल्म बनायी जा रही है। सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के बाद नागराज मंजुले और जियो स्टूडियोज़ मिलकर भारत को पहला ओलंपिक मेडल हासिल कराने वाले खिलाड़ी खाशाबा दादासाहेब जाधव के जीवन पर मराठी फिल्म बना रहे है।

 नागराज मंजुले ने कहा, “यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ साथ उन्हें एक ऐसे होनहार, अव्वल खिलाड़ी से मिलवाएगी जिसने दुनियाभर में भारत को नई पहचान दिलाई है। इस फिल्म के माध्यम से हर भारतीय नागरिक को गर्व होगा ऐसे व्यक्तित्व को दुनिया से रूबरू कराने का मेरा प्रयास है।” 

जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, अटपट द्वारा निर्मित, नागराज पोपटराव मंजुले द्वारा निर्देशित, ‘खसाबा’ ज्योति देशपांडे और नागराज मंजुले द्वारा निर्मित है, इसकी जल्द ही शूटिंग शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:- IPL 2023 : मजबूत RCB को हराने के लिए Rajasthan Royals के मध्यक्रम को करना होगा अच्छा प्रदर्शन 

संबंधित समाचार