अयोध्या : राम मंदिर निर्माण 80 प्रतिशत पूरा, जारी हुई विहंगम तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । अक्षय तृतीया के मौके पर श्री राम जन्मभूमि परिसर से भव्य मंदिर निर्माण की तस्वीरें सामने आई हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की विहंगम दृश्य की फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की है। ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर निर्माण के लिए खड़े किये गए 166 स्तंभ और ऊपर बीम लगाए जाने का कार्य लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। चारों तरफ बने परिक्रमा मार्ग पर छत लगाए जाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।

500 वर्षों से देख रहे करोड़ों राम भक्तों का सपना जनवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा। भव्य मंदिर में भगवान रामलला अपने मूल गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस दौरान दूर-दूर से आने वाले लाखों भक्त अपने आराध्य का भव्य मंदिर में दर्शन कर सकेंगे, जिसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भव्य मंदिर निर्माण के साथ रामलला की अचल विग्रह को तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : प्रतिष्ठित संत कौशल किशोर दास "फलहारी बाबा" का निधन

संबंधित समाचार