अयोध्या : प्रतिष्ठित संत कौशल किशोर दास "फलहारी बाबा" का निधन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । प्रतिष्ठित संतो में शुमार यहां के राजगोपाल मन्दिर के बृद्ध महंत कौशल किशोर दास फलहारी बाबा का आज लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। कल उनका अंतिम संस्कार होगा। उनका अंतिम दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में अयोध्या के साधु, संत महंत मंदिर पहुंच रहे हैं। बताते चलें कि 1985 से राज गोपाल मंदिर के महंत रहे कौशल किशोर दास उर्फ फलहारी बाबा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। अभी 3 दिन पहले उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया था। जहां आज दोपहर में उनका निधन हो गया।

जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अयोध्या लाया गया है। जहां अयोध्या के संत, महंत श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस दौरान लक्ष्मण किलाधीश मैथलीरमन शरण, तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी, हनुमत सदन के महंत अवध किशोर शरण, हनुमंत सदन के महंत मिथिलेश नंदनी, त्रिदंडी देव मंदिर के महंत वासुदेवाचार्य, कालिकुलालय के डॉ रामानंद शुक्ल, हनुमान गढ़ी के पुजारी रमेश दास सहित सैकड़ों सन्त-महंत मौजूद रहे। कल सुबह 10 बजे सरयू घाट पर उनका अंतिम संस्कार सम्पन होगा।

ये भी पढें - गोंडा : पुलिस ने किराना व्यवसायी से लूट करने वाले आरोपी को दबोचा, उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया

संबंधित समाचार