गोंडा : पुलिस ने किराना व्यवसायी से लूट करने वाले आरोपी को दबोचा, उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोंडा । कोतवाली देहात क्षेत्र के सिसऊर अंदूपुर के पास 10 मार्च को हुई 4.50 लाख रुपये के लूट के मामले में वांछित लुटेरे को धानेपुर पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बग्गी रोड के पास पांडेय बाजार में किराने की दुकान करने वाले चंद्र प्रकाश पांडेय से बीते 10 मार्च को कार सवार बदमाशों ने ₹4.50 लाख लूट‌ लिया था और फरार हो गए थे। छ: दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस लूट कांड का भांडाफोड़ करते हुए वारदात में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

सीओ क्राइम लक्ष्मीकांत गौतम ने इस वारदात का खुलासा करते हुए घटना में आठ बदमाशों के शामिल होने की पुष्टि की थी।‌ फरार बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी। सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि शनिवार को धानेपुर थाने के उपनिरीक्षक आदित्य गौरव श्रीवास्तव की टीम ने लूटकांड के फरार आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। अर्जुन रुद्रगढ़ नौसी गांव के मजरे अलफनगर का रहने वाला है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

ये भी पढ़ें - गोंडा : दहेज में ₹50 हजार न मिलने पर विवाहिता की हत्या कर फंदे से लटकाया, पति व सास के खिलाफ केस दर्ज

संबंधित समाचार