गोंडा : दहेज में ₹50 हजार न मिलने पर विवाहिता की हत्या कर फंदे से लटकाया, पति व सास के खिलाफ केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोंडा ।‌ महीने भर तक रोजा रखने के बाद शनिवार को जब लोग खुदा की इबादत कर अमन व तरक्की की दुआ मांग रहे थे, उसी समय धानेपुर थाना क्षेत्र के प्रधानीगंज बगुलही गांव में दहेज लोभियों ने ₹ 50 हजार न मिलने पर विवाहिता की हत्या कर उसका शव फंदे से लटका दिया। शनिवार सुबह करीब 11 बजे जब मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो विवाहिता का शव फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले मैं मृतका के भाई ने उसके पति व सास के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

धानेपुर थाना क्षेत्र के उज्जैनीकला गांव के मजरे भगनपुरवा के रहने वाले शैलू के मुताबिक पांच साल पहले उसने अपनी बहन का निकाह इसी थाना क्षेत्र के प्रधानीगंज बगुलही गांव के रहने वाले रमजान अली उर्फ लाला के साथ किया था। निकाह के वक्त अपनी हैसियत के हिसाब से उसने दहेज भी दिया था लेकिन दहेज लोभी ससुराली जन और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये न मिलने पर शनिवार को रमजान अली उर्फ लाला ने अपनी मां के साथ मिलकर उसके बहन की मारपीट कर हत्या कर दी और उसका शव फंदे से लटका दिया।

जब वह मौके पर पहुंचा तो उसकी बहन का शव उसके कमरे में फंदे से लटक रहा था। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी तो धानेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा। इस मामले में शैलू की तरफ से मृतका के पति व उसकी सास के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ब्रम्हानंद सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी के घर बजवाई डुगडुगी, कुर्की का चस्पा किया नोटिस, सरेंडर न करने पर हो सकती है कार्यवाई

संबंधित समाचार