बहराइच : पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी के घर बजवाई डुगडुगी, कुर्की का चस्पा किया नोटिस, सरेंडर न करने पर हो सकती है कार्यवाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । विशेश्वरगंज पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी देने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी पिटवाई। आरोपी के जल्द गिरफ्तार न होने पर कुर्की की कार्यवाई भी पुलिस न्यायालय के आदेश पर कर सकती है। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक के साथ युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कांधी कुइयां गांव निवासी अभय त्रिपाठी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि दुष्कर्म, पॉक्सो और मारपीट का मुकदमा अभय के विरुद्ध दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक माह से आरोपी के फरार होने पर उसके घर पहुंच कर पुलिस टीम ने न्यायालय के आदेश पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। साथ ही गांव में डुगडुगी पिटवाई। गांव के लोगों से उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस का सहयोग करने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यदि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्यवाई की जायेगी। इस दौरान पुलिस टीम के साथ गांव के लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - गोंडा : गांव के बीच भूसाघर में छिपा बैठा था तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

संबंधित समाचार