महाराष्ट्र: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 22 घायल
कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर की एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में चार यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी और 22 लोग घायल हो गये। घटना रविवार को तड़के बंगलुरू राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरहे-अंबेगांव में स्वामी नारायण मंदिर के पास हुई।
ये भी पढ़ें - राहुल गांधी आज कर्नाटक में बसव जयंती पर बसवेश्वर को श्रद्धांजलि देंगे
पुलिस के अनुसार नीता ट्रेवल्स के स्वामित्व वाली एक निजी लग्जरी बस कोल्हापुर से डोंबिवली के लिए आज सुबह रवाना हुई इस दौरान पुणे-बैंगलोर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरहे-अंबेगांव में स्वामी नारायण मंदिर के पास चीनी की बोरियों से लदा एक ट्रक तेज रफ्तार से बस से टकरा गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 354 परियोजनाओ की लागत 4.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
